हिंदू राष्ट्र में पांच वक्त की नमाज के लिए नहीं मिलेगा लाउडस्पीकर : BJP MLA

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2023

तेलंगाना के निलंबित भाजपा विधायक टी. राजा सिंह के नफरती भाषण का वह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल चुका है, जिसमें वह मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की रहाता तहसील में हाल ही में एक जनसभा में सिंह के भाषण का है। सिंह को बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ को यह कहते सुना जा सकता है, “जो कोई भी हिंदुओं के खिलाफ बोलेगा, हम उसे नहीं बख्शेंगे।”

मुस्लिमों द्वारा नमाज अदा करने के संदर्भ में उन्होंने कहा, “हमारे हिंदू राष्ट्र में आपको नमाज अदा करने के लिए लाउडस्पीकर भी नहीं मिलेगा, जो आप दिन में पांच बार करते हैं।” सिंह को कथित तौर पर मुस्लिमों के साथ मारपीट के लिए युवाओं को बजरंग दल में शामिल होने की सलाह देते सुना जा सकता है। उन्हें भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने के लिए युवाओं का समर्थन मांगते हुए भी सुना जा सकता है।

सिंह ने कहा कि 2026 तक भारत को “अखंड हिंदू राष्ट्र” घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अहमदनगर और हैदराबाद शहरों का नाम बदलकर क्रमशः अहिल्याबाई नगर और भाग्यनगर कर दिया जाएगा। टी. राजा सिंह ने कहा, ‘‘हिंदू मांग कर रहे हैं कि देश को अखंड हिंदू राष्ट्र बनाया जाए। अगर 50 से अधिक इस्लामिक देश और 150 से अधिक ईसाई राष्ट्र हो सकते हैं, तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित क्यों नहीं किया जा सकता, जहां बहुसंख्यक आबादी हिंदुओं की है।’’

हैदराबाद में गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राजा सिंह ने कहा, ‘‘चाहे कुछ भी हो, 2025 और 2026 में, भारत को अखंड हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाएगा। यह मैं नहीं कह रहा, यह सभी साधु-संतों की दहाड़ है और यह उनकी भविष्यवाणी है।’’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहरों का नाम बदलना अभी शुरुआत है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल में औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद शहर का नाम बदलकर धाराशिव करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील