Sharad Pawar पर भाजपा विधायक की टिप्पणी से भड़के राकांपा विधायकों ने विधानसभा में हंगामा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2023

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम सतपुते द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के बारे में की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए राकांपा के विधायकों ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित करनी पड़ी। राकांपा सदस्यों द्वारा सतपुते से उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगने पर जोर दिये जाने के बीच पीठासीन अधिकारी योगेश सागर ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। जब सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, तो विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि वह रिकॉर्ड देखेंगे और टिप्पणी को हटा देंगे, हालांकि राकांपा विधायक माफी की मांग पर अड़े रहे।

इसे भी पढ़ें: Sanjay Raut की टिप्पणियों के हर पहलू के समझने की जरूरत है: शरद पवार

इस बीच, भाजपा विधायक आशीष शेलार ने राकांपा सदस्यों को बताया कि राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड ने ‘सनातन धर्म’ के बारे में कथित रूप से नकारात्मक टिप्पणी की थी। हालांकि, राकांपा ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सतपुते से माफी मांगने को कहा और उन्होंने यह बात मान ली।

प्रमुख खबरें

Aravalli Hills SC Hearing: अरावली केस में अपने ही फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, हाई पावर्ड एक्सपर्ट कमेटी बनाने का निर्देश

South Africa: शराबखाने में हुई गोलीबारी में 9 लोग मारे गए, 10 घायल

Lipstick Shades For Dusky Skin: लिपस्टिक का रंग चुनना मुश्किल, डस्की स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 4 शेड्स, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Unnao Rape Case: सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप सेंगर को राहत देने से किया इनकार, HC आदेश पर स्टे