By अंकित सिंह | Feb 15, 2023
पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र के दौरान खूब हो हल्ला भी देखने को मिला है। इन सब के बीच आज पश्चिम बंगाल में बजट पेश किया गया। वहीं, आज पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र में भाजपा विधायकों ने 500 रुपये के नोट को चिपकाकर मास्क पहना और अपना विरोध जताया है। दरअसल, भाजपा विधायक राज्य में चल रहे भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे थे। इसी के खिलाफ उन्होंने 500 रुपए के नोट को चिपका कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा ने कहा कि सरकार के वादों को पूरा नहीं कर रहा बजट। एसएससी और टीईटी पास करने वाले छात्र अभी भी बेरोजगार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई विभागों में पद खाली हैं लेकिन विरोध होने पर भी नियुक्तियां नहीं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन होता है लेकिन बंगाल में कोई बड़ा बिजनेस नहीं आता। सरकार के पास भी कोई बड़ी योजना नहीं है और अंततः कोई विकास नहीं है। सरकार सिर्फ पैसे से लोगों को चुप कराना चाहती है जिसका हम सबने विरोध किया।
पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.39 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में चाय बागानों पर कृषि आयकर को दो साल के लिए माफ करने और युवा उद्यमियों को ऋण सुविधा देने का प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जबकि उद्योग की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहेगी।