बीरभूम के शांतिनिकेतन में बीजेपी सांसद का रोका गया वाहन, लॉकेट चटर्जी बोलीं- मैं यहां राजनीति करने नहीं आई

By अभिनय आकाश | Sep 21, 2022

पश्चिम बंगाल के बीरभूम के शांतिनिकेतन में नाबालिग बच्चे की मृत्यु के विरोध में स्थानीय लोगों ने भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी के वाहन को रोककर प्रदर्शन किया। बीरभूम के शांतिनिकेतन थाना अंतर्गत एक घर की छत से एक नाबालिग बच्चे का शव बरामद किया गया। इसके बाद  घटना के खिलाफ लोगों ने मकान में तोड़-फोड़ और आगजनी  कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पुलिस मौजूद रही। 20 सितंबर को शांतिनिकेतन थाना अंतर्गत एक मकान की छत से एक नाबालिग बच्चे का शव बरामद किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: पश्‍च‍िम बंगाल रेल रूट पर ट्रेन सेवा ठप, जानें क्या है वजह, पटरियों पर क्यों बैठे हैं लोग

जिसके बाद बीरभूम के शांतिनिकेतन में आईं बीजेपी की सांसद लॉकेट चटर्जी के वाहन को रोका गया। स्थाननीय लोगों की तरफ से प्रदर्शन भी किया गया। मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं आई हूं, यह सही नहीं है। जिस बच्चे की मृत्यु हुई है मैं उसके लिए यहां आई हूं। आज यह बच्चा था कल शायद कोई और हो।

 

 

प्रमुख खबरें

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी

तिरुवनंतपुरम में पूर्व DGP Sreelekha R ने दिलाई BJP को जीत, मेयर बनने की अटकलें तेज

केरल में लगातार आगे बढ़ेगी भाजपा: Mohan Yadav

Shilpa Shinde की भाभी जी घर पर हैं 2.O में फिर से हुई एंट्रीं, सुपरनेचुरल ट्वस्टि में के साथ दिखी अंगूरी भाभी