शनिवार को जम्मू का दौरा करेंगे भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018

जम्मू। भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह 23 जून को जम्मू का दौरा करके अगले साल प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे। भाजपा के पीडीपी नीत गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद शाह का यह जम्मू कश्मीर का पहला दौरा होगा। महबूबा मुफ्ती ने कल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था और राज्य में राज्यपाल शासन लागू किया गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने यहां संवाददाताओं से कहा , ‘‘ शाह भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देने यहां आ रहे हैं। वह आगामी संसदीय चुनाव के लिए पार्टी की राज्य इकाई की तैयारियों का जायजा लेंगे।’’

 

रैना ने कहा कि शाह अगले चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए पार्टी की चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ब्राहमण सभा परेड रोड के सामने एक विशाल जनसभा का आयोजन होगा जिसे शाह संबोधित करेंगे। जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है क्योंकि राष्ट्रहित में भाजपा द्वारा सरकार त्यागने की जनता में बहुत प्रशंसा हो रही है।’’ रैना के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता सहित वरिष्ठ पार्टी नेता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि भाजपा 23 जून को ‘‘मुखर्जी का बलिदान दिवस’’ मना रही है। 

प्रमुख खबरें

मुझे लगा कि मैं थोड़ा आराम कर सकता हूं..., शाहरुख खान इस महीने से अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर सकते हैं शुरू

बंगाल के राज्यपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत, SIT ने राजभवन के 4 स्टाफ को किया तलब

शेखर सुमन ने कहा, बेटे आयुष की मौत के बाद उन्होंनेघर से हर धार्मिक मूर्ति को बाहर फेंक दिया

शादी में आमिर खान और एक्स वाइफ रीना दत्ता ने हाथ पकड़कर किया रोमांटिक डांस, बेटी इरा को कसकर गले लगाया, Watch Video