Murshidabad Violence: बंगाल हिंसा को लेकर भाजपा की रैली, पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई

By अभिनय आकाश | Apr 19, 2025

मुर्शिदाबाद में अशांति के मद्देनजर बढ़ते शरणार्थी संकट पर चिंता जताते हुए भाजपा ने केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा बंगाल प्रमुख सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में बालुरघाट में एक विशाल रैली निकाली। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई। रैली बालुरघाट शहर से जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय तक आयोजित की गई, जिसका समापन कई महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करते हुए उप-विभागीय अधिकारी (एसडीओ) को एक प्रतिनिधिमंडल सौंपने के साथ हुआ। प्रदर्शनकारियों ने शरणार्थी संकट, एसएससी भर्ती घोटाले में व्यापक अनियमितताओं तथा नौकरियों से वंचित 26,000 से अधिक योग्य उम्मीदवारों के साथ हो रहे अन्याय पर चिंता जताई। 

इसे भी पढ़ें: 'हमारे आदर्श इस्लाम विरोधी या मुस्लिम विरोधी बिलकुल नहीं', औरंगजेब विवाद के बीच बोले राजनाथ

रैली में तपन विधायक बुधराय टुडू, घंगारामपुर विधायक सत्येंद्रनाथ राय और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित प्रमुख राजनीतिक हस्तियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जो तत्काल सरकारी हस्तक्षेप और न्याय की मांग करते हुए लोगों के साथ एकजुटता में खड़े हुए।

प्रमुख खबरें

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का BBC पर 10 अरब डॉलर का मुकदमा, बोला- भ्रामक चित्रण से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ