BJP की बंगाल इकाई में दरार, भाजपा नेता के ट्वीट ने दिए संकेत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2018

कोलकाता। भाजपा प्रमुख अमित शाह के अगले हफ्ते राज्य के दौरे पर आने से पहले पार्टी की बंगाल इकाई में दरार खुलेआम सामने आ रहा है। पार्टी उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस ने नेतृत्व से आग्रह किया है कि राज्य के लिए नेता का ‘‘चुनाव’’ करें न कि ‘‘चयन’’ करें। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रिश्तेदार ने मंगलवार से किए गए कई ट्वीट में कहा कि राज्य भाजपा में संकट का समाधान पार्टी अध्यक्ष का ‘‘चुनाव’’ करके किया जा सकता है, न कि किसी का ‘‘चयन’’ करके। 

 

राज्य भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष का कार्यकाल दिसम्बर में खत्म होने वाला है। बोस ने एक ट्वीट में लिखा, ‘‘नेतृत्व मुद्दे पर बंगाल भाजपा में संकट का हल पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करके किया जा सकता है न कि किसी का चयन करके। जिलों और कोलकाता में मतपत्र के माध्यम से निर्णय होने दिया जाए कि कौन पार्टी को जीत की राह पर ले जाएगा। वर्तमान में निराशाजनक स्थिति है।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल भाजपा में नेतृत्व संकट की अफवाहों का तुरंत समाधान किया जाना चाहिए। मामला पिछले छह महीने से सार्वजनिक है। बंगाल भाजपा बंगाल के लोगों के लिए तभी काम कर सकती है जब पार्टी में अंदरूनी लोकतंत्र बहाल हो।’’

 

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इसे सार्वजनिक नहीं किया है। बंगाल अध्यक्ष ने एक आम सभा में कहा कि वह दिसम्बर 2018 तक पद पर रहेंगे । पर्यवेक्षकों ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 तक पद पर रहेंगे। दूसरे लोग कहते हैं कि पंचायत चुनाव 2018 तक रहेंगे। मैं सच्चाई जानने का प्रयास कर रहा हूं।’’

प्रमुख खबरें

LSG vs MI IPL 2024: मुंबई को हराकर लखनऊ ने प्लेऑफ के लिए दावा किया पक्का, मार्कस स्टोयनिस का बेहतरीन प्रदर्शन

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE