भाजपा ने राहुल को PM बनाने के DMK के ऐलान की उड़ाई खिल्ली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2018

 चेन्नई। भाजपा महासचिव राम माधव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने के द्रमुक के कदम की मंगलवार को खिल्ली उड़ाई और कहा कि प्रधानमंत्री पद अगले 10 साल तक खाली नहीं है। माधव ने कहा कि राहुल पर द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन का प्रस्ताव उन पार्टियों को भी नहीं सुहाया जिनके साथ कांग्रेस महागठबंधन बनाना चाहती है। रफाले पर भाजपा महासचिव ने विपक्ष को चुनौती दी कि वह 25-30 सदस्यों वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का ‘‘पलायनवादी रास्ता’’ अपनाने के बजाय संसद में उसके सभी सदस्यों की मौजूदगी में चर्चा में हिस्सा ले। उन्होंने कहा, ‘‘जेपीसी संसद से ज्यादा शक्तिशाली नहीं है। संसद सर्वोच्च है।’’

 

माधव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां राफेल मामले पर ‘‘झूठ फैला कर’’ एक महागठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि द्रमुक का रविवार का कार्यक्रम एक गरिमापूर्ण अवसर था जहां उसके दिवंगत नेता एम. करूणानिधि की प्रतिमा का अनावरण हुआ। इसका उपयोग ‘‘(केन्द्र) सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करने, उनके बारे में अनाप-शनाप बोलने और भावी प्रधानमंत्री की घोषणा करने के लिए किया गया।’’

 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस से दोस्ती के चक्कर में समाजवादी पार्टी को खत्म कर देंगे अखिलेश यादव

 

माधव ने कहा, ‘‘यह पद और 10 साल के लिए खाली नहीं है। (स्टालिन की तरफ से) घोषणा के तुरंत बाद देश में किसी और जगह किसी ने कहा कि हम भी कतार में हैं...आप कैसे कहते हैं कि वह (राहुल) अकेले शख्स है, मैं भी वहां हूं।’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने तीन कांग्रेस मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और बसपा जैसे ‘‘महागठबंधन’’ के नेताओं ने सोमवार को उनके कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लिया।

 

प्रमुख खबरें

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA

Jio, Airtel, Vodafone Idea 96,317 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेंगी

Justice SK Mishra बने GST अपीलीय न्यायाधिकरण के पहले अध्यक्ष, वित्त मंत्री ने दिलाई शपथ

Madhya Pradesh में कांग्रेस ने की जोरदार वापसी, भाजपा को भी क्लीन स्वीप की आस