बोम्मई को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बना भाजपा ने अपनी स्थिति मजबूत की: अमित शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 02, 2021

देवनगरे (कर्नाटक)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को अल्प समय में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा उठाए गए “छोटे लेकिन महत्वपूर्ण कदमों” की सराहना की और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी से कर्नाटक की निगरानी करने वाले कहते हैं कि उन्हें स्थापित कर भाजपा ने राज्य में अपनी स्थिति मजबूत की है। शाह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, “बोम्मई ने कुछ छोटी लेकिन महत्वपूर्ण शुरुआत की हैं। उन्होंने पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर लेने की परंपरा को बंद किया, कई वीवीआईपी प्रथाओं पर रोक लगाई तथा पारदर्शिता के लिये कई कदम उठाए हैं।” उन्होंने कहा, “बोम्मई को काम संभाले अभी बहुत कम समय हुआ है लेकिन जो लोग दिल्ली में बैठे हैं और कर्नाटक की गतिविधियों पर करीबी नजर रखते हैं, वे कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री के तौर पर उनको स्थापित कर भाजपा ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।” बोम्मई के 28 जुलाई को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद कर्नाटक के अपने पहले दौरे में भाजपा नेता ने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी 2023 में होने वाला विधानसभा चुनाव जीत कर सत्ता में वापसी करेगी। शाह ने राय व्यक्त की, “बोम्मई के पास सरकार चलाने और शिष्ट सार्वजनिक जीवन जीने का अनुभव है और वह काफी समय से भाजपा में हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भाजपा पूर्ण बहुमत से (2023 में) सत्ता में वापसी करेगी।” 

 

इसे भी पढ़ें: क्या केरल में है लॉकडाउन की आवश्यकता ? कर्नाटक ने तो सीमावर्ती गांवों को वैक्सीनेट करने का अभियान छेड़ा


गृह मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा की भी तारीफ की। येदियुरप्पा के 26 जुलाई को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बोम्मई मुख्यमंत्री बने हैं। शाह ने कहा, “येदियुरप्पा ने गांवों और किसानों के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। कर्नाटक में अगर विकास का नया दौर शुरू हुआ है तो यह भाजपा सरकार में येदियुरप्पा के कार्यकाल में हुआ।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग