Delhi Liquor Scam: BJP का AAP पर निशाना, सुधांशु त्रिवेदी बोले- जो खुद को कट्टर ईमानदार' कहते थे, वे झूठों के सरदार लगने लगे हैं

By अंकित सिंह | Mar 17, 2023

दिल्ली की राजनीति में भाजपा बनाम आम आदमी पार्टी जारी है। एक बार फिर से भाजपा ने भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली की सरकार को घेरा है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने नियमों को ताख पर रखा। अब भ्रष्टाचार का लेखाजोका सामने आ रहा है। भाजपा ने दावा किया कि आबकारी नीति मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में बदली गई। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भ्रष्टाचार आप के बड़े नेताओं के संज्ञान में था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नई-नवेली पार्टी से लेकर पुरानी पार्टी तक... ये सारे मौसेरे भाई आपस में मिलकर अपने-अपने ​परिवार को बचाने और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जनता के ​बीच में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि विगत कई महीनों से कभी इस मुद्दे का सहारा लेकर तो कभी उस मुद्दे का सहारा लेकर वह ऐसा शोर-शराबा बनाना चाहते हैं जिसमें सच को या तो दबाया जा सके या तो झुठलाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी शोर-शराबे में दिल्ली को शराब में डुबो देने वाले लोग बचकर निकलने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो (आप) अपने को 'कट्टर और ईमानदार' कहते थे, वे 'झूठों के सरदार' लगने लगे हैं। इस पार्टी की तेजी से उभरती हकीकत इसके नेताओं के असली चेहरों को बेनकाब कर रही है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 10 वर्ष के इतने कम अंतराल में पूरे भारत की राजनीति में किसी भी राजनीतिक दल के चाल, चरित्र, चिंतन और चेहरे में इतना बड़ा बदलाव नहीं आया होगा, जितना नई राजनीति के स्वयंभू उद्घोषक बनकर आई पार्टी ने अपने मूल्यों में परिवर्तन दिखाया है। उन्होंने कहा कि चाहे 'वे' विषयों या चर्चाओं को मोड़ने की कोशिश करें, लोग जवाब चाहते हैं; भ्रष्टाचार का जवाब, दिल्ली के युवाओं के भविष्य को खतरे में डालने का जवाब! 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के रामबन में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, 11 घायल

Southern China में राजमार्ग ढहने से कम से कम 36 लोगों की मौत

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत