भाजपा ने सोचा भारतीय शांति-प्रिय, एक के बाद एक एजेंडा थोपा: ममता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2019

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दावा किया कि भाजपा एक के बाद यह सोचकर अपना राजनीतिक एजेंडा थोप रही है कि भारतीय शांति प्रिय हैं और विरोध नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भगवा दल को राष्ट्रवाद के बारे में बात करने का कोई हक नहीं है और पूछा कि भाजपा तब कहां थी जब 1947 में देश को आजादी मिली थी। बनर्जी ने पार्क सर्कस इलाके में एक विरोध रैली में कहा, “अगर आप काला सीएए वापस नहीं लेते, एनआरसी (को देश भर में लागू करने) पर फैसले के बारे में पुनर्विचार नहीं करते तो आपको जाना होगा। लोगों की आवाज की अनदेखी मत कीजिए।” 

 

पार्क सर्कस इलाके में अल्पसंख्यकों की अच्छी-खासी आबादी है। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, “भाजपा एक राजनीतिक एजेंडे के बाद दूसरा राजनीतिक एजेंडा थोप रही है और यह मान रही है कि भारतीय शांति-प्रिय हैं....यह सोचती है कि सिर्फ वही सत्ता में रहेगी।” उन्होंने आगे कहा, “यह नहीं होगा।” उन्होंने कहा कि भाजपा की “बांटने वाली राजनीति” के कारण पूरे देश में आग लगी है- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, असम और त्रिपुरा। उन्होंने पूछा, “इस स्थिति के लिये कौन जिम्मेदार है?”

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में भाजपा की बंपर जीत से गदगद फडणवीस, बोले- हमने महा विकास अघाड़ी का पूरी तरह सफाया कर दिया

Aravalli row: केंद्र सरकार का दावा, 0.19 प्रतिशत क्षेत्र ही खनन के लिए खुला है

Christmas 2025: दिल्ली-एनसीआर में क्रिसमस ट्री और सजावट का सामान इन मार्केट से जरुर खरीदें, बेस्ट डेकोरेटिव आइटम्स मिलते हैं

Modi ने घुमाया एक फोन, पक्की हुई 20 अरब डॉलर की डील, 5 Eyes के सदस्य देश संग इस समझौते से क्या हासिल होगा?