घाटी में आतंकवाद का खात्मा चाहती है भाजपा: कविंद्र गुप्ता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2018

जम्मू। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी घाटी से आतंकवाद का सफाया करना चाहती है। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि “राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल किसी भी व्यक्ति को मार दिया जाना चाहिए।” उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से बातचीत का भी विरोध किया। गुप्ता ने उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के उरी नगर-क्षेत्र के लोगों को चुनावों का बहिष्कार करने के आह्वान को चुनौती देने और यहां जारी नगर निकाय चुनावों के तीसरे चरण में बड़ी संख्या में मतदान कर आतंकवादियों की धमकी का सामना करने के लिए बधाई दी।

 

हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी मनान बशीर वानी के मारे जाने का संदर्भ देते हुए एक बयान में उन्होंने कहा, “एक आतंकवादी एक आतंकवादी है और सैन्य बलों द्वारा उसकी हत्या सराहनीय है।” अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अलाइड जियोलॉजी में पीचएडी कर रहा वानी और उसका एक साथी बृहस्पतिवार को कुपवाड़ा जिले में एक मुठभेड़ में मारा गया। उसने पढ़ाई छोड़ दी थी और इस साल जनवरी में हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन में शामिल हो गया था।

 

महबूबा मुफ्ती के बयान का संदर्भ देते हुए गुप्ता ने का, “वह अपने आश्रयदाताओं, हुर्रियत नेताओं को खुश रखने के लिए कुछ भी कर सकती हैं।” उन्होंने कहा, “लेकिन भाजपा जम्मू-कश्मीर राज्य से आतंकवाद का खात्मा करने के पक्ष में है और राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल किसी भी व्यक्ति को मार गिराया जाना चाहिए और हमारी सेना इस संबंध में प्रशंसनीय काम कर रही है।” 

 

वानी के मारे जाने के फौरन बाद पीडीपी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने कहा था कि पीएचडी शोधार्थी से आतंकवादी बनने और जीवन की बजाए मुठभेड़ में मौत चुनने वाली घटना से राजनीतिक पार्टियों को स्थिति की गंभीरता को समझना चाहिए और राज्य में खून-खराबा रोकने के लिए सभी पक्षों से बातचीत आगे बढ़ानी चाहिए।गुप्ता ने कश्मीर पर पाकिस्तान से बातचीत के विचार को खारिज करते हुए कहा, “भारत के आंतरिक मामलों में पाकिस्तान कोई पक्ष नहीं है और केंद्रीय सरकार अंदरूनी मसलों को सुलझाने में सक्षम है।” 

 

प्रमुख खबरें

जिनकी आंखें नहीं, वे भी देख सकेंगे दुनिया, एलन मस्क के कौन से नए डिवाइस को मिली FDA की मंजूरी

भारत के हम बहुत आभारी हैं...50 मिलियन डॉलर की मदद पाकर गदगद हुआ मालदीव, बताने लगा अच्छा दोस्त

Duplicate Vehicle RC: कैसे हासिल करें डुप्लीकेट आरसी, जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन बनवाने का तरीका

कठिन हुई कनाडा की राह, ट्रूडो ने कर दी 35% स्टूडेंट वीजा कटौती, जानें भारत पर क्या पड़ेगा प्रभाव