भाजपा 15 दिनों के कार्यक्रम में बताएगी मोदी सरकार की उपलब्धियां

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2018

नयी दिल्ली। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 15 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए विभिन्न क्षेत्र के एक लाख लोगों तक पहुंचा जाएगा। भाजपा के महासचिव अरूण सिंह ने एक पत्र में कहा है कि कार्यक्रम का आगाज 27 मई को होगा। इसमें केंद्र और भाजपा शासित राज्यों के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर और पार्टी के सभी पदाधिकारी देश भर के विशेषज्ञों, प्रभावशाली लोगों तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वाले क्षेत्रों तथा वरिष्ठ नागरिकों तक पहुंच के लिए विशेष संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा। 

सिंह ने कहा, ‘‘कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा के हरेक नेता उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों, सेवानिवृत्त नौकरशाहों, पूर्व सैन्यकर्मी, खेल जगत की शख्सियतों, लेखकों समेत विभिन्न क्षेत्रों के कम से कम 25 नामी गिरामी लोगों से संपर्क करेंगे और पिछले चार साल में मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे ’’ सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मेलन, बुद्धिजीवी लोगों की बैठकें, संवाददाता सम्मेलन और ग्राम सभा जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला