BJP लोकसभा चुनाव में होगी दक्षिण से साफ, उत्तर से हाफ : Sachin Pilot

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2024

रायपुर । कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शनिवार को कहा कि आम चुनाव के पहले चरण के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘बैकफुट’ पर नजर आ रही है और देश के दक्षिणी हिस्से में उसका सूपड़ा साफ हो जाएगा तथा उत्तर में उसकी ताकत आधे हिस्से में सिमट कर रह जाएगी। रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर संवाददाताओं से बात करते हुए पायलट ने बताया कि पार्टी नेता प्रियंका गांधी रविवार को राज्य के राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा क्षेत्र में दो रैलियों को संबोधित करेंगी। 


यह दोनों सीट राज्य के तीन संसदीय क्षेत्रों में से हैं, जहां 26 अप्रैल को आम चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि पहले चरण के चुनाव (शुक्रवार को) के बाद भाजपा को समझ आ गया है कि वह बैकफुट पर है। किसी ने कहा है साउथ से साफ और नॉर्थ से हाफ। इसका मतलब है कि उन्हें (भाजपा) उत्तर में वर्तमान में मौजूद सीटों में से आधी सीटें मिलेंगी, जबकि वह लोकसभा चुनाव में दक्षिण और पूर्व में अपना खाता खोलने में विफल रहेगी। भाजपा सिकुड़ जाएगी।’’ 


छत्तीसगढ़ में बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण के चुनाव को लेकर पार्टी के राज्य प्रभारी ने कहा, ‘‘मैं बस्तर के लोगों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने चुनौतियों के बावजूद मतदान किया। वहां से आ रही रिपोर्टें बहुत सकारात्मक हैं और मुझे विश्वास है कि हम सफलता हासिल करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी रविवार को अगले चरण के लिए राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगी। दोनों स्थानों पर लोग और पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं तथा उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 


पायलट ने कहा, ‘‘आम चुनाव के पहले चरण में मतदान कम हुआ, लेकिन हमें जो रिपोर्ट मिल रही है, उससे पता चलता है कि लोग बदलाव चाह रहे हैं। यह चुनाव बदलाव के लिए है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ (भाजपा के) 10 साल के कार्यकाल का आकलन करने के बाद लोग अब समझ गए हैं कि उन्हें बेहतर विकल्प की तलाश करनी होगी। कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन एक बेहतर विकल्प है।’’ कांग्रेस नेता ने यह विश्वास भी जताया कि उनके गृह राज्य राजस्थान में उनकी पार्टी उन निर्वाचन क्षेत्रों में अधिकतम सीटें जीतने जा रही है जहां पहले चरण में मतदान हुआ है।

प्रमुख खबरें

Amit Shah Srinagar Visit: बारामुला सीट पर चुनाव से पहले अमित शाह की श्रीनगर यात्रा से घाटी के नेता क्यों टेंशन में आ गए?

किर्गिस्तान में 3 पाकिस्तानी छात्रों की लिचिंग पर भारत अलर्ट, MEA ने भारतीयों को दी घर से बाहर न निकलने की सलाह

Kiara Advani Cannes 2024 Debut | कियारा आडवाणी ने कान्स में किया डेब्यू, फ्रेंच रिवेरा से शेयर किया पहला लुक | Watch Video

उनकी विश्वसनीयता शून्य नहीं है, यह माइनस में, Swati Maliwal मामले में बोले JP Nadda, जनता के सामने बेनकाब हुए केजरीवाल