J&K के पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव में हिस्सा लेगी BJP: राम माधव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2018

श्रीनगर। भाजपा नेता राम माधव ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव में हिस्सा लेगी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने एनसी और पीडीपी पर राज्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया रोकने के लिए ‘बहाना बनाने’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद भाजपा अपनी रणनीति का ऐलान करेगी।

भाजपा की राज्य इकाई की एक बैठक के बाद माधव ने संवाददाताओं को बताया, 'हमने पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। हमने सर्वसम्मति से इस चुनाव में शामिल होने का फैसला किया। जैसे ही चुनाव की समय-सारिणी की घोषणा हो जाती है, वैसे ही पार्टी अपनी रणनीति का ऐलान करेगी।' जम्मू-कश्मीर की दो बड़ी पार्टियां एनसी और पीडीपी इस चुनाव में शामिल नहीं होने की घोषणा कर चुकी हैं। माधव ने यहां जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से राजभवन में मुलाकात की।

 

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी निलंबित IAS पूजा सिंघल को बेल, जमानत याचिका खारिज

कांग्रेस के साथ इंदौर में हो गया सूरत वाला खेल, पार्टी उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन, विजयवर्गीय ने किया स्वागत

Shahbaz Sharif के साथ भाई नवाज ने खेल कर दिया! पाकिस्थान में अब दो प्रधानमंत्री