पुड्डूचेरी में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, पहली सूची जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2016

पुड्डूचेरी। पुड्डूचेरी में सत्तारुढ़ एआईएनआरसी के चुनाव रणनीति पर चुप्पी साधे रखने के बाद इसकी साझेदार भाजपा ने अब 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले जाने का फैसला किया है। यहां की 30 सदस्यीय विधानसभा में से 16 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पुड्डूचेरी में पार्टी के प्रभारी महेश गिरि ने कहा कि भाजपा अकेले चुनाव लड़ रही है।

 

गिरि ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि एआईएनआरसी फैसला करने के मूड में नहीं है। ऐसे में भाजपा ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हम अपनी रणनीति को लंबा नहीं खींच सकते।’’ उन्होंने कहा कि शेष 14 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी कर दी जाएगी। गिरि ने कहा कि पार्टी का चुनावी घोषणापत्र तैयार किया जा रहा है और इसे जल्द जारी कर दिया जाएगा। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में एआईएनआरसी भाजपा के साथ गठबंधन में थी और उसके उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील