BLA Attack on Pakistan: BLA लेकर आई ऐसे खतरनाक और हाईटेक हथियार, देखकर ही भाग खड़ी होती है मुनीर की सेना

By अभिनय आकाश | Jun 02, 2025

बलूचिस्तान में बीएलए चुनचुन कर पाकिस्तानी सेना को निशाना बना रही है। पहले सुराब और अब मुस्तांग एक एक कर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी हर शहर पर कंट्रोल कर रही है। जिसके बाद पाकिस्तानी फौज के पैर बलूचिस्तान के इन इलाकों से उखड़ रहे हैं। अब तो बीएलए ने सुराब के बाद क्वेटा से महज 45 किलोमीटर दूर मुस्तंग शहर पर भी अपने कब्जे का दावा किया है। पिछले दो दिनों में बलूच लड़ाकों ने दो शहरों में पाकिस्तानी फौज पर हमले कर मुनीर की सेना को खदेड़ दिया है बल्कि सुराब और मुस्तांग पर कंट्रोल भी कर लिया है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों पिटे पाकिस्तान की हालत ये हो गई है कि अब जिसका मन कर रहा है, वो मुनीर की फौज पर हावी होता जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: सत्ता और प्रतिशोध की में जल रहे युनूस मुल्क को ले जा रहे किस ओर, फिर से पूर्वी पाकिस्तान बनने की राह पर बांग्लादेश?

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की महज दो हजार की फौज बलूचिस्तान की संपूर्ण आजादी की ओर एक कदम और बढ़ाते हुए सुराब शहर के बाद मुस्तांग शहर पर भी कब्जा कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएलए के पास अमेरिकी और रूसी निर्मित हथियार हैं और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इनमें से कई हथियार तालिबान के नियंत्रण वाले अफ़गानिस्तान से आए हैं, जिनमें अमेरिकी सेना द्वारा छोड़े गए हथियार इस्तेमाल किए गए हैं। साथ ही, कई रिपोर्ट्स में पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि बलूच लड़ाके इन हथियारों को ईरान और अफ़गानिस्तान के काले बाज़ारों से प्राप्त करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: दोस्त नहीं चाहते पाकिस्तान भीख का कटोरा लेकर आए...शहबाज ने जो बोला दुनिया हैरान!

M240B मशीन गन: M240B एक अमेरिकी मरीन कॉर्प्स मशीन गन है जो 7.62 मिमी नाटो राउंड फायर करती है, जिसकी रेंज 2 किमी तक है।

M16A4 राइफल: अमेरिकी सेना द्वारा भी इस्तेमाल की जाती है, जो प्रति मिनट 700-950 राउंड फायर करने में सक्षम है।

RPG-7 लांचर: एक रूसी निर्मित, कंधे से फायर किया जाने वाला एंटी-टैंक हथियार, जिसे 1961 में शुरू किए जाने के बाद से दुनिया भर में व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है। 

बलूच लिबरेशन आर्मी का पाकिस्तान पर हमला जारी 

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि दक्षिण पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में हुए आतंकवादी हमले में सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। पाकिस्तानी सेना के एक बयान के अनुसार, बलूच लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों ने कच्छी जिले के माच क्षेत्र में एक सुरक्षा बल के वाहन को एक आईईडी से निशाना बनाया। सेना ने कहा कि हमले में सात सैनिक मारे गए और इलाके में मौजूद किसी भी आतंकवादी को खत्म करने के लिए इलाके की तलाशी ली जा रही है। प्रांत में आतंकवादी तत्वों के खिलाफ ताजा कार्रवाई के दौरान केच और जियारत जिलों में आतंकवादी मारे गए। 

Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi  

प्रमुख खबरें

भारतीय वायु सेना की मदद से श्रीलंका में बहाल हो रहा सड़क संपर्क, सागर बंधु के तहत राहत कार्य तेज़

नेशनल कॉन्फ्रेंस की राह मुश्किल? फारूक अब्दुल्ला ने माना, अगले चार साल में करनी है बड़ी तैयारी

हवाई यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें: Indigo की फ्लाइट रद्द होने से किराए में आया सुनामी जैसा उछाल, जेब पर भारी मार

सूर्या का तूफान! आदित्य तारे को पीछे छोड़ मुंबई टी20 में रचा इतिहास, बने रन मशीन