By अनन्या मिश्रा | May 15, 2025
इस दिशा में रखें काले रंग का सामान
वास्तु शास्त्र के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम दिशा में काला रंग थोड़ा बेहतर माना जा सकता है, क्योंकि यह दिशा शक्ति और स्थिरता से जुड़ी होती है। लेकिन काले रंग का अधिक प्रयोग नहीं करें। बल्कि इसका संयमित रूप में उपयोग करें। अगर आपके घर में काले रंग का अधिक सामान है, तो इसको एक साथ नहीं रखें। इससे निगेटिव एनर्जी का प्रभाव बढ़ सकता है और ग्रह दोष भी लग सकता है।
ब्लैक कलर के ऑब्जेक्ट्स की स्थिति
काले रंग का सामान जैसे काला फर्नीचर, दीवारें या डेकोर का सामान मुख्य रूप से कमरों में लगाने से बचना चाहिए। जहां लोग आराम करते हैं या सोते हैं। आपको इस ऑब्जेक्ट्स को बेडरूम या ड्राइंग रूम में नहीं लगाना चाहिए। हालांकि आप इसको स्टडी रूम या लिविंग रूम में इस्तेमाल कर सकते हैं।
कपड़े से ढककर रखें ब्लैक कलर का ऑब्जेक्ट्स
यदि आप घर में कोई भी काले रंग का सामान रखते हैं, तो उसको किसी कपड़े से ढककर रखना चाहिए। इससे आपके घर में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। साथ ही घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार हो सकता है। जिस भी दिशा में आप काले रंग का सामान रखते हैं, उस स्थान की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।