Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखना चाहिए ब्लैक ऑब्जेक्ट्स, जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र

By अनन्या मिश्रा | May 15, 2025

वास्तु शास्त्र में सही दिशा और इस दिशा में रखे सामान का विशेष महत्व होता है। वहीं इन दिशाओं में सामान रखने के साथ रंगों को भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इसलिए वास्तु में रंगों के हिसाब से सामान को घर की सही दिशा में रखने के बारे में बताया गया है। व्यक्ति के जीवन में रंगों का गहरा प्रभाव पड़ता है। वहीं रंगों के चयन के हिसाब से सही दिशा में सामान रखने से व्यक्ति ग्रहदोष से बच सकता है। साथ ही घर की निगेटिव एनर्जी दूर हो सकती है। वहीं अगर आपके घर में काले रंग का सामान अधिक है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि काले रंग के सामान को रखने के दौरान किन नियमों का पालन करना जरूरी है।


इस दिशा में रखें काले रंग का सामान

वास्तु शास्त्र के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम दिशा में काला रंग थोड़ा बेहतर माना जा सकता है, क्योंकि यह दिशा शक्ति और स्थिरता से जुड़ी होती है। लेकिन काले रंग का अधिक प्रयोग नहीं करें। बल्कि इसका संयमित रूप में उपयोग करें। अगर आपके घर में काले रंग का अधिक सामान है, तो इसको एक साथ नहीं रखें। इससे निगेटिव एनर्जी का प्रभाव बढ़ सकता है और ग्रह दोष भी लग सकता है।

इसे भी पढ़ें: Love Horoscope For 20 May 2025 | आज का प्रेम राशिफल 20 मई | प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन


ब्लैक कलर के ऑब्जेक्ट्स की स्थिति

काले रंग का सामान जैसे काला फर्नीचर, दीवारें या डेकोर का सामान मुख्य रूप से कमरों में लगाने से बचना चाहिए। जहां लोग आराम करते हैं या सोते हैं। आपको इस ऑब्जेक्ट्स को बेडरूम या ड्राइंग रूम में नहीं लगाना चाहिए। हालांकि आप इसको स्टडी रूम या लिविंग रूम में इस्तेमाल कर सकते हैं।


कपड़े से ढककर रखें ब्लैक कलर का ऑब्जेक्ट्स

यदि आप घर में कोई भी काले रंग का सामान रखते हैं, तो उसको किसी कपड़े से ढककर रखना चाहिए। इससे आपके घर में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। साथ ही घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार हो सकता है। जिस भी दिशा में आप काले रंग का सामान रखते हैं, उस स्थान की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

प्रमुख खबरें

मार्केटिंग घोटाला: Shreyas Talpade और Alok Nath को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई अंतरिम रोक

Travel Tips: इटली घूमने का सुनहरा मौका, पासपोर्ट-वीजा से लेकर घूमने की जगहों तक, जानें पूरी गाइड

हेलमेट के बिना बाइक चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद Sohail Khan ने माफी मांगी, सुरक्षा की अपील की

Delhi: धुंध के कारण 61 उड़ानें रद्द, 400 से अधिक में हुई देरी, लियोनेल मेस्सी भी हुए लेट