BlackBerry KEY 2 में है 12 मेगापिक्सल के 2 रियर सेंसर, जानिए फोन की खासियत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2018

BlackBerry ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन BlackBerry KEY 2 लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत की बात करें तो कंपनी ने दावा किया है कि फोन 2 दिन का बैटरी बैक अप देगा। यह डुअल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला ब्लैकबेरी ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है। इस फोन में फिज़िकल क्वर्टी कीबोर्ड दिया गया है।

 

BlackBerry KEY 2 के स्पेसिफिकेशन

 

-BlackBerry KEY 2 में 4.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है।

 

-इस स्मार्टफोन में 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।

 

-फोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

 

-ब्लैकबेरी KEY 2 में 6 जीबी रैम दी गई है।

 

-फोन के 2 वैरिएंट है, एक 64 जीबी इंटरनल मेमोरी और दूसरा 128GB की इंटरनल मेमोरी।

 

-कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल के 2 रियर कैमरे दिए गए हैं। कैमरे में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ डुअल टोन एलईडी और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया गया है।

 

-फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

-इस फोन को 3500 एमएएच की बैटरी पावर देती है। कंपनी ने फोन में क्विक चार्ज 3.0 दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि मिक्स्ड यूज में यह स्मार्टफोन 25 घंटे तक का बैकअप देगी।

 

-कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम सपोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ सहित एनएफसी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 

कीमत और उपलब्धता

 

भारतीय बाजार में ब्लैकबेरी KEY 2 की कीमत 42,990 रुपये रखी गई है। इस फोन की बिक्री 31 जुलाई से अमेजन पर होगी। इस स्मार्टफोन के साथ ICICI कार्ड यूजर्स को 4,450 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

प्रमुख खबरें

CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें खेल के हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन पर

अजीत डोभाल, रॉ चीफ, विक्रम यादव, गुरपतवंत सिंह पन्नून की हत्या का क्या था सीक्रेट प्लान?

भारत का लक्ष्य महाशक्ति बनने का है, हम पैसे के लिए भीख मांगते फिर रहे, पाकिस्तानी सांसद ने संसद में उठाए सवाल

जल्द होगा ऐलान.. T20 World Cup की टीम के लिए अहमदाबाद में बैठक करेंगे भारतीय सेलेक्टर्स