By अभिनय आकाश | May 28, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां संदेशखाली जैसी घटना आम है। जो टीएमसी सरकार कानून एवं व्यवस्था जैसा बेसिक काम नहीं कर सकती, उसे सजा देना जरूरी है - टीएमसी की पॉलिटिक्स, रक्ताकटो पॉलिटिक्स है - टीएमसी करप्ट इकोसिस्टम को आगे बढ़ाती है - टीएमसी की सारी की सारी पॉलिटिक्स वोटबैंक के लिए है। टीएमसी वाले सुबह-शाम वोट बैंक करते हैं, सुबह-शाम गाली गलौज करते हैं, सुबह-शाम कानून के खिलाफ काम करते हैं, इनके पास देश के लिए कोई विजन है क्या? टीएमसी सिर्फ अपने वोट बैंक के लिए काम करती है वो यहां के युवाओं के लिए कुछ नहीं कर सकती। टीएमसी आपको गरीब और पिछड़ा बनाई रखना चाहती है ताकि उनकी दुकान चल सके।
दिल्ली की अदालत ने आप नेता आतिशी को 29 जून को पेश होने का निर्देश दिया। जो टीएमसी सरकार लॉ एंड ऑर्डर जैसा बेसिक काम नहीं कर सकती, उसे सजा देना जरूरी है। टीएमसी की पॉलिटिक्स, खूनी पॉलिटिक्स है, टीएमसी, करप्ट इकोसिस्टम को आगे बढ़ाती है, टीएमसी की सारी की सारी पॉलिटिक्स वोटबैंक के लिए है। मैं बंगाल में जहां-जहां जा रहा हूं, निरंतर आपका आशीर्वाद बढ़ता ही जा रहा है। क्योंकि बंगाल के लोग जानते हैं कि देश में दमदार सरकार होनी कितनी जरूरी है, और इसलिए इस बार 4 जून को नया इतिहास रचा जाएगा।