बीएनपीएम को बैंक नोट कागज का उत्पादन बढ़ाने के लिए हरी झंडी मिली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2018

नयी दिल्ली। बैंक नोट पेपर मिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (बीएनपीएम) को कर्नाटक स्थित अपनी मैसूर इकाई में बैंक नोट कागज का उत्पादन 12 हजार टन से वार्षिक से बढ़ाकर 16,000 टन सालाना करने के लिए हरी झंडी मिल गई है। बीएनपीएम, भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण और भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है। कंपनी ने मशीनरी और प्रदूषण लोड बढ़ाए बिना बैंक नोट कागज के उत्पादन को 12,000 टन से बढ़ाकर 16,000 टन करने के लिए पर्यावरण मंजूरी (ईसी) मांगी थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय ने विशेषज्ञ समिति से जानकारी लेने के बाद उत्पादन बढ़ाने के लिए पर्यावरण मंजूरी दे दी है।

 

मंत्रालय की मंजूरी परियोजना क्षेत्र के 33 प्रतिशत हिस्से में हरित क्षेत्र विकसित करने सहित कुछ अन्य शर्तों के अनुपालन के अधीन है। अधिकारी ने कहा कि बीएनपीएम ने वर्तमान में कुल 41 एकड़ क्षेत्रफल में से 8.5 एकड़ क्षेत्र को हरित क्षेत्र बनाया है। हालांकि, मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति का मानना है कि वृक्षारोपण केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) मानदंडों के अनुरूप नहीं है।

प्रमुख खबरें

Noida में किसानों का विरोध-प्रदर्शन: शीर्ष अधिकारी ने किसान संघ के नेताओं के साथ बैठक की

Southern Brazil में भारी बारिश के कारण मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 29 हुई, 60 अन्य अब भी लापता

सुप्रिया की जीत से संसद में मोदी के लिए एक सांसद का समर्थन कम हो जाएगा : Sharad Pawar

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत