इंडोनेशिया में बाली के पास नौका डूबी; चार लोगों की मौत, 38 अन्य लापता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2025

इंडोनेशिया के रिसॉर्ट द्वीप बाली के निकट एक नौका के डूब जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य लोग लापता हैं। सुराबाया खोज एवं बचाव एजेंसी ने बताया कि बचावकर्मियों ने नौका में सवार 23 अन्य लोगों को बचा लिया।

राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी ने एक बयान में बताया कि ‘केएमपी टुनु प्रतामा जया’ नौका बुधवार देर रात पूर्वी जावा के केतापांग बंदरगाह से रवाना होने के लगभग आधे घंटे बाद डूब गई।

यह नौका 50 किलोमीटर की यात्रा करके बाली के गिलिमनुक बंदरगाह जा रही थी। उसने बताया कि नौका में 53 यात्री, चालक दल के 12 सदस्य और 14 ट्रक सहित 22 वाहन थे।

बन्यूवांगी के पुलिस प्रमुख रामा समतामा पुत्रा ने बताया कि बचाए गए लोगों में से कई लोग पानी में घंटों तक बहते रहने के कारण बेहोश हो गए। लापता लोगों की तलाश के लिए नौ नौकाओं को तैनात किया गया है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में आबादी देह सर्वे शुरू करेगी सरकार, बदलेगा ग्रामीण भूमि प्रबंधन का स्वरूप

हनुमान जी के समक्ष जलाएं अलग-अलग तेल का दीया, सभी संकट होंगे दूर

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान