पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF के दो जवानों का पार्थिव शरीर महाराष्ट्र लाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2019

औरंगाबाद। पुलवामा हमले में शहीद हुए महाराष्ट्र के दो सीआरपीएफ जवानों के पार्थिव शरीर शनिवार को यहां लाये गये और फिर उन्हें बुलढ़ाणा जिले में उनके मूल स्थानों को भेजा गया। नितिन शिवाजी राठौड़ (36) और संजय सिंह दीक्षित (राजपूत) (47) के पार्थिव शरीर करीब 12 बजकर 25 मिनट पर चिकलनथाना लाये गये। राठौड़ बुलढ़ाणा जिले के लोनार तहसील में चोरपांगरा गांव के थे जबकि राजपूत उसी जिले के मल्कापुर के निवासी थे।

इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह के आवास पर अजित डोभाल समेत खुफिया एजेंसियों के साथ चल रही बैठक

सीआरपीएफ के महानिरीक्षक राज कुमार ने कहा कि राठौड़ का शव सीआरपीएफ की गाड़ी से उनके गांव भेजा गया है जबकि राजपूत का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से उनके मूल पर ले जाया गया। महाराष्ट्र के मंत्री बबनराव लोनिकार, सांसद चंद्रकांत खैरे, विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायकों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों, सीआरपीएफ के अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर शहीदों के पार्थिव शरीर लाये जाने के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मोदी की रैली में शहीद सैनिकों की याद में कुछ पल का मौन

बड़ी संख्या में लोग भी इन दोनों शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। ये दोनों जवान सीआरपीएफ के उन 40 जवानों में शामिल थे जो बृहस्पतिवार को पुलवामा में जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती बम हमले में शहीद हो गये थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शुक्रवार को इन दोनों जवानों के परिवारों के लिए 50-50 लाख रूपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की थी।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग