गन्ने के खेत में मिला 55 साल की औरत का नग्न अवस्था में शव, बगल में पड़ा थी सलवार और आम का थैली...

By रेनू तिवारी | Jul 07, 2025

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आयी है। एक लगभग 55 साल की महिला का बेहद पुरी हालत में शव मिला है। उसके शरीर पर मात्र कुछ कपड़े थे बाकी के कपड़े महिला की लाश के पास ही पड़े हुए थे। घटना स्थल का नजारा बैचेन करने वाला था। ऐसा लग रहा था कि महिला के साथ बलात्कार हुआ है और फिर उसकी हत्या कर दी गयी है।

इसे भी पढ़ें: लुधियाना में दलित युवक को पीटने और अर्धनग्न अवस्था में घुमाने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

 

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि शव रविवार रात नागल थाना क्षेत्र के मडकी दघेड़ा गांव में किसान अतुल त्यागी के खेत में नाले के पास मिला। जैन ने बताया, ‘‘महिला के शव के पास आम का एक थैला और सलवार मिली। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक विशेषज्ञ और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे।’’

पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से अक्षम थी और दिन में दिहाड़ी मजदूरी के लिए घर से निकली थी, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटी। महिला के बेटे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा कि वे यौन उत्पीड़न सहित सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: मप्र के मुख्यमंत्री ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्चा देशभक्त बताया

जैन ने कहा, ‘‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।’’ फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं और पुलिस ने जांच के तहत आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल