बंगाल के हुगली में स्थानीय भाजपा नेता का शव लटका मिला, पुलिस ने जांच शुरू की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2025

पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के गोघाट क्षेत्र में शनिवार को एक स्थानीय भाजपा नेता का शव उनके घर में लटका मिला। पुलिस के अनुसार, गोघाट में भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शेख बकीबुल्ला का शव उनके आवास की दूसरी मंजिल की बालकनी में मिला।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस की एक टीम पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कब्जे में लेने मृतक के घर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया। बकीबुल्ला की पत्नी ने कहा, ‘‘रात का खाना खाने के बाद वह अपना फोन देख रहे थे और उन्होंने कहा था कि वह बाद में सो जाएंगे। मुझे नहीं पता कि वह कब बालकनी में चले गए।’’

गोघाट के एक भाजपा नेता ने कहा कि बकीबुल्ला क्षेत्र में पार्टी की दैनिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेते थे। उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें न्याय मिले।’’ जिले के तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि घटना के पीछे का ‘सच’ सामने आना चाहिए।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील