बोला टीनूबू ने Nigeria के नये राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2023

बोला टीनूबू (71) ने अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया के नये राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। कई चुनौतियों से जूझ रहे नाइजीरिया के नागरिकों को उम्मीद है कि नयी सरकार के आने के बाद उनका जीवन बेहतर होगा और यह सरकार पिछली सरकार से बेहतर काम करेगी। टीनूबू ने हजारों नाइजीरियाई नागरिकों और सरकारों के प्रमुखों की उपस्थिति में राजधानी अबुजा में राष्ट्रपति पद की शपथ ली। वह, नाइजीरिया के आर्थिक केंद्र लागोस के गवर्नर रह चुके हैं। नव नियुक्त राष्ट्रपति टीनूबू, मुहम्मदु बुहारी की जगह लेंगे और एक ऐसे देश का नेतृत्व करेंगे जिसके 2050 तक दुनिया में तीसरा सबसे आबादी वाला देश बनने का अनुमान जताया गया है।

उन्होंने, पूर्व राष्ट्रपति बुहारी के लोकतांत्रिक प्रयासों को आगे बढ़ाने का वादा किया। उनके घोषणापत्र में बड़ी संख्या में रोजगार सृजन करने और वस्तुओं का स्थानीय उत्पादन बढ़ाने को प्राथमिकता दी गयी है। इसमें कृषि और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में निवेश पर भी जोर है। हालांकि एक विशेषज्ञ के अनुसार टीनूबू की महत्वाकांक्षी योजना के सामने वित्तीय संकट, गरीबी और जनता के बढ़ते असंतोष की अपार चुनौतियां भी हैं। नाइजीरिया वर्तमान समय में गंभीर सुरक्षा संकट, गरीबी और भुखमरी से जूझ रहा है।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला