बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने रचाई शादी, वायरल हुई तस्वीरें

By रेनू तिवारी | Oct 31, 2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और बिजनेसमैन गौतम किचलू की शुक्रवार 30 अक्टूबर की शाम को मुंबई में शादी हो गयी। दोनों परिवार की मौजूदगी में दुल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की नवविवाहित जोड़ी की  तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। काजल के फैन-क्लब  ने तस्वीर रिलीज करके काजल को बधाई दी।

 

इसे भी पढ़ें: मजेंटा बिकिनी पहनकर एली अवराम ने लगाई इंटरनेट पर आग, देखें तस्वीरें 

नई दुल्हन काजल अग्रवाल ब्राइडल लुक में काफी लुभावनी लग रही थीं, उन्होंने गोल्डन- लाल लंहगे को गुलाबी रंग के डिजाइन किए दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था। अपनी पारंपरिक शादी के गहनों के अलावा, काजल अग्रवाल ने अपने बालों को एक सोने की माथा पट्टी के साथ स्टाइल किया, जो हेडबैंड की तरह पहना जाता था। गौतम किचलू ने अपनी दुल्हन के पूरक एक शानदार शेरवानी पहनी, जो एक गुलाबी गुलाबी दुपट्टे के साथ मेल खा रही थी। काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने महामारी के कारण सामाजिक दूरी वाले प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए साधारण विवाह करने का विकल्प चुना।

 

काजल अग्रवाल और गौतम किचलू नवविवाहित जोड़ी पर एक नज़र डालें:

प्रमुख खबरें

Gautam Buddha Nagar में धारा 163 लागू, नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात होगा भारी पुलिस बल

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त

Skill India Mission की पहल के तहत AI certificates देंगी President