देश लॉकडाउन बढ़ाने के को लेकर दो मतों में बटा बॉलीवुड, पीएम मोदी के फैसले पर उठे सवाल

By रेनू तिवारी | Apr 14, 2020

कोरोना वायरस जह भारत में अपने पैर पसार रहा था तब कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाइन किया था। कोरोना का असर बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। अब लॉकडाउन को बढ़ने से जहां एक तरफ कई बॉलीवुड सेलेब्स ने खुशी जाहिए की है वहीं कुछ सितारों ने सरकार से सवाल भी किए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में सो-सो कर लोगों का हुआ कुंभकरण जैसा हाल, वायरल हुए मजेदार मीम

फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को बचाने के लिए जो फैसला लिया है वो वाकई अच्छा है लेकिन लॉकडाउन के कारण गरीबों को हो रही उन परेशानियों का क्या? मोदी जी ने ये नहीं बताया कि लोग बिना पैसों के कैसे जिंदगी गुजारेंगे, जो लॉकडाउन के चलते फंसे हुए हैं? इन लोगों को अपने घर जाने की इजाजत देनी चाहिए नहीं तो कई सारे लोग बिना खाने के मर जाएंगे।

 इसके अलावा सुजैन खान की बहन फरहा खान ने भी प्रधानमंत्री से अपील की है कि उन लोगों के बारे में भी सोचा जाए जो जिसनें पास कुछ भी नहीं है। जो खाली बैठे है। उन्होंने कहा कि कंपनियों ने अभी से ही सख्ती दिखानी शुरूकर दी है। हम सोच रहे थे सरकार छोटी और मध्यम स्तर की इंडस्ट्रीज, जो नौकरियों प्रदान करती हैं, उन्हें लेकर कोई ऐलान करें। ये कहना आसान है कि कंपनियों को कर्मचारियों को नहीं निकालना चाहिए लेकिन ये कंपनियां अपने आप को कैसे बचाएंगी जब उनके पास ही कमाई के साधन खत्म होते चले जाएंगे। नरेंद्र मोदी जी, प्लीज कुछ ठोस उपाय का इंतजाम करें।

 

इसे भी पढ़ें: Quarantine Love: पड़ोसन के प्यार में डूबे सिंगर मीका सिंह, बेडरूम की तस्वीरें वायरल

देश में जॉब को लेकर काफी बड़ा संकल आने वाला है। अभी से ही कुछ ऐसी संस्थाए है जिन्होंने अपने कर्मचारियों को निकालना शुरूकर दिया है। हालत नहीं सुधरे तो बड़ी कंपनियां भी कठोर फैसले लेने पर मजबूर हो जाएंगी। आज भले प्रधानमंत्री से कंपनियों से गुजारिश की है कि वह अपने कर्मचारियों को न निकालें लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हैं।

दूसरी तरफ बॉलीवुड के तमाम सितारों ने लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया है।

प्रमुख खबरें

Delhi School EWS Admission 2024-25 Registration | दिल्ली स्कूल ईडब्ल्यूएस प्रवेश 2024-25 पंजीकरण शुरू, आवेदन करने के लिए सीधा लिंक

अप्रैल में 77 आतंकी हमलों से थर्राया पाकिस्तान, 70 लोगों की जान गई, ताजा रिपोर्ट में दावा

Shrimad Ramayan Off-Air Rumours | जून में ख़त्म होगी श्रीमद रामायण? सुजय रेउ ने शो के ऑफ-एयर होने की खबरों पर किया रिएक्ट

Haryana । अंबाला में Ethanol फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं