Bollywood Wrap Up | बिखरे बाल, सूजी आंख, Urfi Javed का बिगड़ा गया हुलिया! कैमरा देख मुंह छिपाकर भागीं

By रेनू तिवारी | Jan 04, 2023

दोस्तों आज मनोरंजन जगत में कई बड़े अपडेट्स सामने आये हैं। जहां एक तरफ खबरें आ रही है उर्फी जावेद को नो मेकअप लुक में देख पहचान नहीं पाए फैंस। वहीं दूसरी तरफ ये भी खबरें हैं कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने साथ में मनाया न्यू ईयर। आइये आपको बताते हैं बॉलीवुज की 5 बड़ी अडेट्स के बारे में- 

 ....................................................................................................

उर्फी जावेद को नो मेकअप लुक में देख पहचान नहीं पाए फैंस।

एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने कैमरा देखते ही छुपाया मुंह।

नो मेकअप लुक के चलते ट्रोल हुई उर्फी जावेद।

बिना मेकअप के रात को घूमने निकलीं थी उर्फी जावेद।

तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं उर्फी।

........................................................................................................

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने साथ में मनाया न्यू ईयर।

विजय देवरकोंडा-रश्मिका की तस्वीरें देख फैंस लगा रहे डेटिंग के कयास।

तस्वीर में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा पूल में दिखाई दे रहे है।

........................................................................................................

अभय देओल की 'ट्रायल बाय फायर' का ट्रेलर हुआ आउट।

सीरीज 13 जनवरी 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

अभय देओल इस सीरीज से एक बार फिर वापसी कर रहे हैं।

ट्रायल बाय फायर के ट्रेलर को नेटफ्लिक्स इंडिया पर जारी हुआ।

........................................................................................................

करीना कपूर का हाथ पकड़कर एयरपोर्ट से बाहर निकले तैमूर।

नैनी की गोद में दिखाई दिए सैफ के लाडले जेह।

करीना कपूर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद वापस मुंबई आ गई हैं।

इस दौरान उनके साथ उनके दोनों बेटे जेह और तैमूर दिखाई दिए।

.........................................................................................................

नोरा फतेही को डेट कर रहे हैं आर्यन खान?

दोनों की तस्वीरें वायरल होने के बाद लगाई जा रहीं अटकलें।

नोरा फतेही और आर्यन खान की तस्वीर हो रही वायरल।

नोरा फतेही और आर्यन खान ने एक साथ मनाई दुबई में न्यू ईयर।

..........................................................................................................

प्रमुख खबरें

Kalam से पहले Vajpayee को राष्ट्रपति, Advani को PM बनाने का सुझाव था, मगर Atalji ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया थाः पुस्तक

शेख हसीना का हिसाब करो....Bangladesh की भारत को गीदड़ भभकी, फिर विदेश मंत्रालय ने जो किया, युनूस भी सन्न

21 परम वीर चक्र विजेताओं की तस्वीर, वीजिटर्स को राष्ट्रीय नायकों के बारे में बताना मकसद

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...