शिमला, कुल्लू और नाहन की जिला अदालतों में बम की धमकी, परिसर को कराया गया खाली

By अभिनय आकाश | Jul 09, 2025

हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू और नाहन की जिला अदालतों को बुधवार को ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एहतियात के तौर पर सुरक्षाकर्मियों ने तीनों ज़िलों के अदालत परिसरों को तुरंत खाली करा लिया। परिसर और आस-पास के इलाकों की गहन जाँच के लिए सभी जगहों पर विशेष बम निरोधक इकाइयाँ और डॉग स्क्वॉड तैनात किए गए थे। पुलिस ने पुष्टि की है कि किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए अभी विस्तृत तलाशी जारी है। उन्होंने बताया कि अभी तक जाँच के दौरान कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है।

इसे भी पढ़ें: Yarlung Tsangpo project के जरिए आधे भारत को डुबाने वाला है चीन? टिक-टिक करता वॉटर बम कभी भी फट सकता है

पुलिस ने क्या कहा?

शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बुधवार को शिमला और रामपुर समेत कई जगहों पर अदालत परिसरों को उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। उन्होंने बताया कि एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं और डीएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमें मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने बताया कि धमकी के बाद तुरंत अदालत परिसर खाली करा दिया गया और जनता व अदालत कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई। एसपी गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस उन अन्य राज्यों के साथ समन्वय कर रही है जिन्हें इसी तरह की धमकियाँ मिली हैं और आरोपियों का पता लगाने के लिए जाँच जारी है।

इसे भी पढ़ें: जमानत नियम है, लेकिन बाल उत्पीड़न के मामलों में नहीं, नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को जमानत देने से इनकार

फर्जी बम धमकियाँ

हाल के महीनों में, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, हिमाचल प्रदेश सचिवालय और उपायुक्त कार्यालयों को भी इसी तरह की बम धमकियाँ मिली थीं। हालाँकि, ये सभी धमकियाँ झूठी निकलीं।

प्रमुख खबरें

BJP का मिशन साउथ! 20 दिसंबर को नितिन नबीन का तमिलनाडु दौरा, 23 को जाएंगे पीयूष गोयल

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Bhima Koregaon: जमानत की पाबंदियों में ढील, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को दिल्ली लौटने की अनुमति दी,

BMC Election 2025: एकला चलो की राह पर अजित पवार, 50 सीटों के लिए बनाया प्लान