बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 218 अंक टूटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2018

मुंबई। बैंक  औषधि तथा धातु कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के जोर से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 218 अंक या 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,323.77 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82 अंक के नुकसान से 11,000 अंक के नीचे आ गया। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 नुकसान में रहे। इसमें औषधि तथा धातु कंपनियों के शेयर शामिल हैं। कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी के कारण आयात महंगा होने से देश का व्यापार घाटा जून में साढ़े तीन साल के उच्च स्तर पर पहुंच कर जून में 16.6 अरब डालर पर रहा।

थोक मुद्रास्फीति जून में बढ़कर 5.77 प्रतिशत पहुंचने से निवेशक सतर्क नजर आये। एशिया के अन्य बाजारों में नरमी का रुख रहा। बाजारों पर चीन में दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि धीमी होने के आंकड़े का असर पड़ा। इसके अलावा चीन - अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध के प्रभाव को लेकर भी निवेशक सतर्क दिखे। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 36,658.71 अंक के स्तर पर सकारात्मक खुला लेकिन बाद में बिकवाली से इसमें गिरावट आयी। अंत में यह 217.86 अंक या 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,323.77 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 36,298.94 अंक तक चला गया था।

पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को सेंसेक्स 6.78 अंक की हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 82.05 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,936.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,926.25 से 11,019.50 अंक के दायरे में रहा। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को 1,104.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 872 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

प्रमुख खबरें

Canada पुलिस की एक गलती ने ले ली भारतीय दंपत्ति की जान, दुकान को लूट कर भाग रहे एक लुटेरे को पकड़ने के लिए दौड़ा दी रॉन्ग साइड में गाड़ी

Pride and Prejudice अभिनेत्री Rosamund Pike नाउ यू सी मी 3 के कलाकारों में शामिल हुईं

Delhi : कन्फर्म रेल टिकट उपलब्ध कराने के बहाने ठगने के तीन आरोपी गिरफ्तार

चुनाव से पहले नासिक में बड़ा उलटफेर, टिकट कटने से नाराज करंजकर का विद्रोह