Karnataka सीमावर्ती गांवों में Maharashtra को स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने से रोकेगा: Bommai

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2023

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार महाराष्ट्र सरकार को उन 865 सीमावर्ती गांवों में स्वास्थ्य बीमा योजना की पेशकश करने से रोकने के लिए कदम उठाएगी, जिन पर पड़ोसी राज्य अपना दावा पेश करने की कोशिश कर रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार ने कर्नाटक के सीमावर्ती गांवों में ‘महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना’ लागू करने के लिए अतिरिक्त 54 करोड़ रुपए जारी करने की हाल में घोषण की है।

बोम्मई इस घोषणा को लेकर कांग्रेस द्वारा उनके प्रशासन पर लगाए गए निष्क्रियता के आरोपों का जवाब दे रहे थे। कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने महाराष्ट्र सरकार के इस कदम को कर्नाटक का ‘‘अपमान’’ बताते हुए बुधवार को बोम्मई से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने बोम्मई पर राज्य और कन्नड लोगों के हितों की रक्षा करने में ‘‘बुरी तरह विफल’’ रहने का आरोप लगाया।

उनके इस्तीफे की कांग्रेस की मांग के बारे में पूछे जाने पर बोम्मई ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर महाराष्ट्र यहां (धन) जारी करता है, तो मुझे इस्तीफा क्यों देना चाहिए? हमने भी महाराष्ट्र में पंढरपुर, तुलजापुर जैसे उन स्थानों के लिए धन दिया है है, जहां कर्नाटक के लोग जाते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके द्वारा निधि जारी करने पर गौर करूंगा, हम इसे रोकने के उपाय करेंगे.. मुझे डी के शिवकुमार से सीखने की जरूरत नहीं है।

प्रमुख खबरें

जहाजों व बंदरगाहों की सुरक्षा के लिए होगा ब्यूरो ऑफ पोर्ट सिक्योरिटी का गठन, अमित शाह ने दिए निर्देश

राहुल गांधी ने जर्मनी के पूर्व चांसलर से की मुलाकात, मैन्युफैक्चरिंग पर की अहम चर्चा

मोदी-पुतिन की गीता वाली तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, X के टॉप 10 में PM के 8 पोस्ट

सर्दियों में जिम की No Tension! सिर्फ घर पर ही फिट रहने के लिए 3 मिनट करें यह 1 एक्सरसाइज, जाने इसकी खासियत