50 हजार के करीब पहुंचा सोने का भाव, जानिए आज क्या हैं सोने के रेट?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2021

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने का भाव 333 रुपए बढ़कर 47,833 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 47,500 रुपए पर था। मांग बढ़ने के कारण चांदी भी 2,021 रुपए के उछाल के साथ 73,122 रुपये प्रति किलो हो गई।

इसे भी पढ़ें: मुंबई में पेट्रोल 99 रुपये के पार! जानिए अन्य शहरों का क्या है हाल?

इससे पिछले दिन चांदी 71,101 रुपये पर बंद इुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ प्रति औंस 1,869 डॉलर बोला गया जबकि चांदी 28.48 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सेक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कॉमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों को समर्थन प्राप्त हुआ।

प्रमुख खबरें

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi