3 साल बाद वेस्‍टइंडीज टीम में वापसी पर बोले ब्रावो- बच्चा जैसा महसूस कर रहा हूं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2020

पोर्ट ऑफ स्पेन। लगभग तीन साल बाद वेस्टइंडीज टीम में वापसी करने वाले 36 वर्षीय ड्वेन ब्रावो ने कहा कि वह बच्चे जैसा महसूस कर रहे हैं। ब्रावो की 2014 में बोर्ड के तत्कालीन पदाधिकारियों के साथ विवाद हो गया था जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: तीन साल बाद वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी की होगी टी20 टीम में एंट्री

इस आलराउंडर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2016 में खेला था। ब्रावो ने त्रिनिदाद के रेडियो ‘1955 एफएम’ से कहा, ‘‘यह शानदार अहसास है। मैं फिर से बच्चे जैसा महसूस करने लगा जब मुझे (वेस्टइंडीज चयनसमिति के अध्यक्ष रोजर हार्पर) ने फोन किया और कहा कि टीम में और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर स्वागत है। ’’

इसे भी पढ़ें: वापस मैदान में चौके-छक्के लगाने आ रहा है यह क्रिकेटर

आयरलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टी20 टीम में वह सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नेतृत्व बदलने के बाद यह बात मेरे दिमाग में थे इसलिए मैं इस क्षेत्र का फिर से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने पर खुश हूं और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिये तैयार हूं। ’’ब्रावो ने अक्टूबर 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी लेकिन वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते रहे। दिसंबर 2019 में उन्होंने संन्यास से वापसी की और इस साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले खुद को चयन के लिये उपलब्ध रखा।

 

इसे भी देखें- Australia से मुकाबले के लिए कितनी तैयार है टीम, बता रहे हैं Virat Kohli

 

प्रमुख खबरें

बैंक ब्याज वसूली में उचित तरीका अपनाएं, ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क लौटाएंः RBI

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report