ब्राजील के राष्ट्रपति के धन्यवाद संदेश पर बोले PM मोदी, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाना जारी रखेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2021

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ साझा लड़ाई में ब्राजील का विश्वसनीय सहयोगी होना भारत के लिए सम्मान की बात है और भारत स्वास्थ्य के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत बनाना जारी रखेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के धन्यवाद संदेश के जवाब में कहीं। भारत द्वारा कोविड-19 टीकों की ब्राजील में आपूर्ति करने के बाद बोलसोनारो ने ट्वीट कर भारत को धन्यवाद कहा था। उन्होंने अपने संदेश के साथ भगवान हनुमान की एक तस्वीर भी साझा की। 

इसे भी पढ़ें: भारत ने निभाई दोस्ती, ब्राजील पहुंची कोविड-19 के टीके की 20 लाख खुराक 

इसके जवाब में मोदी ने कहा, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ साझा लड़ाई में ब्राजील का विश्वसनीय सहयोगी होना भारत के लिए सम्मान की बात है। हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करना जारी रखेंगे।’’ भारत ने शुक्रवार को ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ द्वारा तैयार कोविशील्ड टीके की 20 लाख खुराक ब्राजील भेजी थी।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज