कांग्रेस नेता शरणकुमार मोदी के खिलाफ ‘रिश्वत’ का मामला दर्ज : Election Commission

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2024

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बताया कि कांग्रेस नेता और पूर्व महापौर शरणकुमार मोदी और तीन अन्य के खिलाफ रिश्वत के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आयोग के मुताबिक यह कदम उनके पास से 1.99 करोड़ रुपये की नकदी बरामद होने के बाद उठाया गया।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने शनिवार की सुबह मोदी की कार से इस बेहिसाब राशि को जब्त किया था। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’पर पोस्ट कर बताया कि कांग्रेस नेता और कलबुर्गी के पूर्व महापौर शरणकुमार मोदी और तीन अन्य के खिलाफ वडी रेलवे पुलिस थाना में 28 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई और उनके पास से 1.99 करोड़ रुपये जब्त किए गए।

पोस्ट में कहा गया है कि रिश्वतखोरी और अनुचित प्रभाव के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 और भारतीय दंड संहिता की अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्रमुख खबरें

आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल कहा- भारत अगले वित्त वर्ष में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा

Jharkhand Kodarma Lok Sabha Election 2024| झारखंड के कोडरमा में कड़ी चुनौती के बीच बीजेपी की नजरें हैट्रिक पर, जाति की राजनीति पर INDIA ब्लॉक बैंक

पहले AI संवाद में अमेरिका ने कहा, China कर रहा है AI का दुरुपयोग

इंडिया में अभी भी ओरिजिनल राइटर हैं: सोनाली कुलकर्णी