बृजेश पाठक ने सिलाई मशीन पर हाथ आजमाया, कहा- जनता खुद लड़ेगी मेरा चुनाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2022

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने विधानसभा चुनाव की गहमा-गहमी के बीच जनता से जुड़ने के प्रयास के तहत मंगलवार को एक दर्जी की दुकान पर सिलाई मशीन चलाई और दावा किया कि इस बार जनता खुद उनके लिए चुनाव लड़ेगी। लखनऊ मध्य सीट से भाजपा विधायक पाठक आज क्षेत्र में एक दर्जी की दुकान पर पहुंचे और सिलाई मशीन पर हाथ आजमाया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा, यह मेरा क्षेत्र है और मैं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहा हूं। उन्होंने कहा, हम लोगों के माथे पर तिलक और चंदन लगा रहे हैं। हर वर्ग और धर्म के लोग अपने घरों से बाहर आकर हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। हमें जिस तरह लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है उससे ऐसा नहीं लगता कि हमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। जनता खुद मेरे लिए चुनाव लड़ेगी। हम 2017 से ज्यादा बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला