ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने सिंगापुर के साथ नए रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 09, 2023

नयी दिल्ली में आयोजित हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने शनिवार को नए रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए। ब्रिटेन और सिंगापुर के बीच रणनीतिक भागीदारी होने के बाद डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटिश प्रधानमंत्री का कार्यालय) ने कहा कि दोनों देश ‘नयी और आधुनिक’ द्विपक्षीय निवेश संधि को जल्द अंतिम रूप देंगे। इस समझौते से सिंगापुर और ब्रिटेन की कंपनियां एक-दूसरे के यहां अधिक विश्वास के साथ निवेश कर सकेंगी। साथ ही इससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं में रोजगार के अवसर बढने और विकास की उम्मीद है।

दिल्ली में जारी बयान में सुनक ने कहा, ‘‘सिंगापुर के साथ यह नया समझौता हमें अपनी प्राथमिकताओं को पूरा करने की राह में और भी आगे ले जाएगा। हम वैश्विक अर्थव्यवस्था के भविष्य की रूप रेखा पर कार्य कर रहे हैं। हम अपने निकटतम भागीदारों के साथ ऐसा कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री के रूप में, मैंने ब्रिटेन के लोगों के हितों को अपनी अंतरराष्ट्रीय वार्ताओं के दौरान आगे और केंद्र में रखा है। मैं यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि कूटनीति नतीजे दे। आप पहले ही देख चुके हैं कि ये समझौते अवैध आव्रजन को रोकेंगे, हमारी अर्थव्यवस्था को अधिक सुरक्षित बनाएंगे और हमारे अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ व्यापार बढ़ाएंगे।’’

डाउनिंग स्ट्रीट ने बताया कि सुनक के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से ब्रिटेन ने कई नए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय समझौते किए हैं। उसने बताया कि भारत के साथ मुक्त व्यापार संधि (एफटीए) पर 12 दौर की बातचीत हो चुकी है और कुछ मामलों पर सहमति बननी बाकी है। बयान में कहा गया, ‘‘ हम मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए)पर बातचीत कर रहे हैं, जिसमें भारत के साथ एक समझौता भी शामिल है, जो किसी भी यूरोपीय देश के साथ हस्ताक्षर किया जाने वाला पहला समझौता होगा।

प्रमुख खबरें

India-Pakistan Conflict | हमारा झगड़ा, हमारा समाधान! चीन के मध्यस्थता दावे पर भारत का कड़ा रुख, तीसरे की भूमिका स्वीकार नहीं

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप