कर्नाटक सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने पर बीआरएस के आईटी प्रकोष्ठ का कर्मचारी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2023

बेंगलुरु पुलिस ने हाल में संपन्न तेलंगाना विधानसभा चुनावों के दौरान सोशल मीडिया मंचों पर कर्नाटक सरकार के खिलाफ कथित तौर पर दुर्भावनापूर्ण प्रचार करने के आरोप में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी के एक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रकोष्ठ के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि तेलंगाना राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान ‘एक्स’ अकाउंट ‘तेलुगुस्क्राइब’ पर राज्य सरकार और ऊर्जा मंत्री के.जे. जॉर्ज के खिलाफ प्रचार अभियान चलाया गया था।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, साइबर, आर्थिक अपराध एवं नारकोटिक्स (सीईएन) पुलिस ने बुधवार को करीमनगर के रहने वाले रवि कांति शर्मा (33) को गिरफ्तार किया। आरोपी बीआरएस पार्टी का एक सक्रिय कार्यकर्ता है और पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ में काम करता है। उसके पिता और मां भी बीआरएस पार्टी के पूर्व पार्षद रह चुके हैं।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची