बीएसई ने डीमैट खातों का ब्यौरा 26 तक देने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2016

स्टॉक ब्रोकरों के लिए और कड़ा निगरानी ढांचा लागू करते हुए प्रमुख स्टाक एक्सचेंज बीएसई ने उनसे कहा है कि वे अपने सभी मौजूदा बैंक व डीमैट खातों का ब्यौरा 26 अक्तूबर तक जमा कराएं। उल्लेखनीय है कि बाजार नियामक सेबी ने स्टाक ब्रोकरों की वित्तीय क्षमता की निगरानी के लिए विस्तृत दिशा निर्देश पिछले महीने जारी किए थे। यह कदम इसलिए भी उठाया गया ताकि ग्राहकों के धन के किसी तरह के गलत इस्तेमाल को रोका जा सके।

 

बीएसई ने एक परिपत्र में कहा है, ‘सदस्य अपने मौजूदा बैंक व डीमैट खातों का ब्यौरा 26 अक्तूबर 2016 तक दाखिल करवा दें।’ इसी तरह नये बैंक व डीमैट खातों की जानकारी खाता खोले जाने के एक सप्ताह में एक्सचेंज को देनी होगी।

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील