BSF ने सर क्रीक के भारतीय हिस्से में एक पाकस्तानी मछुआरे को पकड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2023

 सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार देर रात सर क्रीक क्षेत्र के भारतीय हिस्से से एक पाकिस्तानी मछुआरे को उसकी नौका के साथ पकड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बीएसएफ ने कहा कि मछुआरे की पहचान पाकिस्तान के सिंध प्रांत निवासी मोहम्मद खमेसा के रूप में की गई है। गुजरात बीएसएफ के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, चार अक्टूबर 2023 को देर शाम बीएसएफ गश्ती दल ने सर क्रीक के भारतीय क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखी।

बीएसएफ जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और सर क्रीक के पास इंजन लगी नाव के साथ एक पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ लिया। सर क्रीक एक ‘ज्वारीय मुहाना’ है, जो गुजरात को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से अलग करता है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पकड़े गए पाकिस्तानी मछुआरे की पहचान 50 वर्षीय मोहम्मद खमेसा के रूप में की गई है। वह पाकिस्तान के सिंध के सुजावल जिले के शाहबंदर गांव का निवासी है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर आखिर खामोश क्यों हैं दुनिया के लोग?

हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनने से रोको, 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू, Navneet Rana का बयान, Congress और AIMIM ने किया पलटवार

सिडनी हमले से विश्व में और बढ़ेंगी मुसलमानों की मुसीबतें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM