बेटी का अश्लील वीडियो पोस्ट करने से रोकने पर BSF जवान की मॉब लिंचिंग में मौत, पत्नी ने सुनियोजित हत्या बताया

By अभिनय आकाश | Dec 27, 2022

गुजरात के खेड़ा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक 42 वर्षीय जवान की कथित रूप से एक परिवार के सात सदस्यों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीएसएफ जवान ने बेटी का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डालने का विरोध किया था। सिपाही की पत्नी ने इस घटना को सुनियोजित हत्या बताया है। मृतक बीएसएफ जवान मेलाजी वाघेला की पत्नी मंजुला बेन ने कहा कि यह एक सुनियोजित हत्या थी। कई अन्य लोग झाड़ियों के पीछे छिपे हुए थे।

इसे भी पढ़ें: Gujarat: BSF जवान की बेटी की आपत्तिजनक वीडियो किया प्रसारित, विरोध करने पर सात लोगों ने की हत्या

मंजुला बेन ने कहा कि “हम उनसे बात करने गए थे, लेकिन उन्होंने मेरे पति पर पीछे से हमला किया और मुझे और मेरे बेटे को पीटा। मैंने मदद के लिए अपने भतीजे को फोन किया, जिसने पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और हमारे लिए एक एंबुलेंस लेकर आया। सिपाही के बेटे प्रतीक ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि बाकी दोषियों को जल्द पकड़ा जाए।'

क्या हुआ था

उन्होंने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 10 बजे हुई और सातों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बीएसएफ जवान मेलाजी वाघेला ने अपनी नाबालिग बेटी के आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के विरोध में जिले के नदियाद तालुका के चकलासी गांव में दिनेश जादव के घर गए। इस दौरान आरोपी लड़के के परिवार ने उन पर हमला कर दिया और उनकी लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। कहा ये भी जा रहा है कि हमले के दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार का भी प्रयोग किया था। 

प्रमुख खबरें

लालकृष्ण आडवाणी ने जिन्ना को सराहा, वंदे मातरम पर नेहरू की आलोचना को लेकर जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर किया पलटवार

वंदे मातरम पर चर्चा से डरती है कांग्रेस, अनुराग ठाकुर ने संसद में राहुल-प्रियंका पर साधा निशाना

Sheikh Hasina का नाम लेकर ऐसा क्या बोले युनूस, भारत ने कराई बोलती बंद

IRCTC Honeymoon Tour Packages: भारतीय रेलवे ने जारी किया दिसंबर हनीमून टूर पैकेज, जानें बजट और तमाम सुविधाएं