खड़े ट्रक से बसपा कार्यकर्ताओं का वाहन टकराया, 1 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2016

भदोही। लखनऊ में पार्टी प्रमुख मायावती की जनसभा में शिरकत के बाद बसपा कार्यकर्ताओं को लेकर मिर्जापुर लौट रहा ट्रक आज तड़के एक खड़े ट्रक से जा टकराया जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा 11 महिलाओं समेत 30 अन्य लोग घायल हो गये।

 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मिर्जापुर जिले के अलग-अलग इलाकों से कुल 35 बसपा कार्यकर्ता रविवार को लखनऊ जनसभा में शिरकत करने गए थे। वहां से आज लौटते वक्त सुबह साढ़े पांच बजे जिले के ऊंज थाना के सूफी नगर के पास उनकी गाड़ी एक खड़े ट्रक से जा टकरायी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मिर्जापुर जिले के लालगंज गांव के पूर्व प्रधान हौसला प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा 11 महिलाओं समेत 30 अन्य लोग घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से पांच की हालत गम्भीर बतायी जाती है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई