By एकता | Aug 06, 2023
भारतीय लोग मार्वेल्स के बाद दक्षिण कोरिया के मशहूर बॉय बैंड बीटीएस के सबसे ज्यादा दीवाने हैं। इस बात से बीटीएस के मेंबर्स भी अच्छे से वाकिफ हैं। इसलिए वह कभी भी भारत और यहाँ मौजूद अपने फैंस को खुश करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में फैंस के साथ एक लाइव बातचीत के दौरान बीटीएस के सबसे छोटे और मशहूर सदस्य जुंगकुक ने फिल्म आरआरआर का ऑस्कर विजेता गाने 'नातू नातू' को गुनगुनाते नजर आए। जुंगकुक ने एक भारतीय प्रशंसक के कहने पर ऐसा किया। उन्हें 'नातू नातू' गुनगुनाते देखकर भारतीय फैंस आश्चर्यचकित रह गए। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
हाल ही में, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीवर्स पर जुंगकुक ने फैंस के साथ एक लाइव बातचीत का सेशन रखा। इस दौरान एक भारतीय फैन ने उनसे सवाल किया कि क्या उन्होंने राम चरण और जूनियर एनटीआर की हिट भारतीय फिल्म देखी है। इस सवाल का जुंगकुक ने सीधा-सीधा जवाब नहीं दिया बल्कि फैंस को 'नातू नातू' की धून गुनगुना कर सुनाई। उनके ऐसा करते ही फैंस हैरान रह गए।
फिल्म आरआरआर में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता जूनियर एनटीआर के एक फैन पेज ने जुंगकुक के लाइव सेशन का वीडियो ट्विटर शेयर किया, जिसमें वह 'नातू नातू' की धून गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा और बीटीएस के मशहूर मेंबर एक बार फिर इंडिया में चर्चा का मुद्दा बन गए। लोग सिंगर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनके इस वीडियो को अब तक 32 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके अलावा दो हजार लाइक और एक हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।