Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया साफ, बजट में नहीं होंगे कोई बहुत बड़े ऐलान, करना होगा इंतजार

By अंकित सिंह | Dec 07, 2023

2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं। भाजपा लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने की कोशिश में है। खुद प्रधानमंत्री कई बार जिक्र कर चुके हैं कि 2024 में भी हमारी जीत होगी। ऐसे में 2024 के फरवरी में पेश किए जाने वाले बजट में कई बड़ी घोषणाओं को लेकर कयासों का दौर जारी है। भारत में यह परंपरा लगातार चली जा रही है कि चुनावी साल के बजट में लोक लुभावने वायदे किए जाते हैं। इसी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी बात कही है।

 

इसे भी पढ़ें: Parliament Winter Session: जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो बिल लोकसभा में पास, Amit Shah ने विपक्ष को खूब सुनाया


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 1 फरवरी, 2024 को पेश होने वाले बजट में कोई "शानदार घोषणा" नहीं होगी क्योंकि यह आम चुनाव से पहले लेखानुदान होगा। उन्होंने कहा कि यह सच है कि एक फरवरी 2024 को जो बजट घोषित किया जाएगा वह सिर्फ ‘वोट ऑन अकाउंट’ होगा क्योंकि हम चुनाव की तैयारी में होंगे। इसलिए सरकार जो बजट पेश करेगी वह सिर्फ तब तक के लिए सरकारी खर्चों को पूरा करने के वास्ते होगा जब तक कोई नई सरकार नहीं बन जाती।

 

इसे भी पढ़ें: '2024 के चुनाव में होगा खेला', BJP पर Mamata Banerjee का निशाना, Congress को भी दी नसीहत


भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित वैश्विक आर्थिक नीति मंच 2023 के दौरान सीतारमण ने कहा कि देश तब 2024 की गर्मियों में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा होगा। ब्रिटिश परंपरा का पालन करते हुए एक फरवरी के बजट को ‘वोट ऑन अकाउंट’ कहा जाएगा। सीतारमण ने कहा, ‘‘ उस (चुनाव के) समय (वोट ऑन अकाउंट में) कोई बड़ी घोषणा नहीं होती। इसलिए आपको नई सरकार आने और जुलाई 2024 में अगला पूर्ण बजट पेश करने तक का इंतजार करना होगा।’’ 

प्रमुख खबरें

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम