Maharashtra के पालघर और ठाणे जिलों में Bullet Train का काम शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2024

महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे जिलों में बुलेट ट्रेन का कार्य शुरू हो गया है, जो 508 किलोमीटर (किमी) लंबे मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर का हिस्सा है। परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महाराष्ट्र-गुजरात सीमा पर शिलफाटा से जारोली गांव तक विस्तारित बुलेट ट्रेन परियोजना के पैकेज-सी3 के हिस्से के रूप में यह कार्य किया जा रहा है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, 135 किलोमीटर लंबे हिस्से की भू-तकनीकी जांच पूरी होने वाली है और इस क्षेत्र में दो पर्वतीय सुरंगों पर काम शुरू हो गया है। विज्ञप्ति में बताया गया कि कई स्थानों पर नींव भरने का काम भी शुरू हो गया है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar