Bihar Second Inter Level Exam 2025: बिहार में 12वीं पास के लिए 23,175 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 06, 2025

युवाओं में सरकारी नौकरी की क्रेज सबसे ज्यादा होता है। खासकर मिडल क्लास के लोगों में सरकारी नौकरी करने के लिए दिन-रात मेहतन भी करते हैं। बिहार में सरकारी नौकरी निकली है। दरअसल, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने सेकेंड इंटर लेवल भर्ती 2025 में 10,976 नए पदों को शामिल किया है। अब इस भर्ती के चलते 23,175 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आपको बता दें कि, पहले इस भर्ती के लिए 12,199 पद निकाले गए थे जिसे बढ़ाकर 23, 175 कर दिया गया है। आवेदन के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com पर कर सकते हैं। बता दें कि, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2025 तय की गई है। जिन कैंडीडेट ने पहले आवेदन किया है उन्हें अब दोबारा आवेदन करने की कोई जरुरत नहीं है।


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 


इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना जरुरी है।

 

आयु सीमा 


-अनारक्षित पुरुष : 18 - 37 साल

-अनारक्षित महिला : 18 - 40 साल

-रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी।


चयन प्रक्रिया 


-प्रीलिम्मस एग्जाम

-मेन्स एग्जाम

-स्किल टेस्ट


कैसा एग्जाम का पैर्टन


इस भर्ती परीक्षा में प्रीलिम्स में 150 प्रश्न का उत्तर देना है।


सभी ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे।


- परीक्षा में विज्ञान, गणित और मानसिक क्षमता से संबंधित होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी।


परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। इसके तहत हर गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।


कैसे करें आवेदन


- सबसे पहले आप कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.onlinebssc.com पर जाएं।


- इसके बाद “इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा- 2025 के लिए आवेदन पत्र प्रक्रिया लिंक” लिंक पर क्लिक करें।


- नए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।


- लॉग इन करके डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।


- अब फीस जमा करें और फॉर्म सब्मिट कर दें।


- भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास जरुर रखें


प्रमुख खबरें

Valentines Week पर Partner को करें Impress, ये Red Dress Designs देंगे आपको Perfect Look

24 घंटे में बदला बाजार का मूड! Record High के बाद Gold-Silver Price में ऐतिहासिक गिरावट

घुसपैठ सिर्फ BJP रोक सकती है, Amit Shah का दावा- Assam के 7 जिलों में 64 लाख Infiltrators

Menstrual Hygiene अब मौलिक अधिकार, Supreme Court ने इसे Right to Life से जोड़ा