Indian Overseas Bank Recruitment: इंडियन ओवरसीज बैंक में निकली बंपर भर्ती, जानिए सिलेक्शन प्रोसेस और फीस

By अनन्या मिश्रा | May 29, 2025

बैंक की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। बता दें कि इंडियन ओवरसीज बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर नौकरियां निकाली हैं। ऐसे में जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करा चाहते हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट iob.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस भर्ती में कुल 400 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया अभी भी चल रही है, जोकि 31 मई तक जारी है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको यहां पर इन पदों के लिए योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस और अन्य डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।


वैकेंसी डिटेल

तमिलनाडु- 260 पद

ओडिशा- 10 पद

महाराष्ट्र- 45 पद

गुजरात- 30 पद

पश्चिम बंगाल- 34 पद

पंजाब- 21 पद

इसे भी पढ़ें: Career Tips: विदेश में पढ़ाई का देख रहे सपना तो यहां देखिए दुनिया के टॉप 10 सबसे सुरक्षित देशों की लिस्ट


एलिजिबिलिटी और आयु सीमा

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। 


सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी और फिर लैंग्वेज प्रोफिएंसी टेस्ट व पर्सनल इंटरव्यू में शामिल होना होगा। ऑनलाइन एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स को LPT के लिए बुलाया जाएगा। वहीं ऑनलाइन एग्जाम और LPT पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।


एग्जाम

इन पदों के लिए ऑनलाइन रिटेन एग्जाम होगा, जिसमें 200 अंकों के लिए 140 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस दौरान उम्मीदवारों के पास 3 घंटे का समय होगा। वहीं गलत उत्तर देने पर आवंटित अंकों में से 1/4 या 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।


फीस

जनरल, EWS और OBC श्रेणी वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए है। वहीं SC/ST/PWBD के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील