बुमराह ने अपने संघर्ष के दिनों को किया याद, कहा- मेरे पास सिर्फ एक जोड़ी जूते और टी-शर्ट था

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2019

नयी दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बुधवार को कहा कि उन्होंने ऐसा समय भी देखा है जब उनके पास केवल एक जोड़ी जूते और टी-शर्ट हुआ करता था। भारतीय क्रिकेट के पोस्टर ब्वाय बनने से पहले बुमराह ने पांच साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था और उसके बाद उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। पच्चीस साल के बुमराह कमर के निचले हिस्से में लगी चोट (स्ट्रेस फ्रैक्चर) के कारण भारतीय टीम से बाहर हैं और इलाज के लिए इंग्लैंड गये हैं।  

 

आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स ने बुधवार को एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें बुमराह और उनकी मां दलजीत बुमराह ने संघर्ष के दिनों को याद किया। दलजीत ने कहा, ‘‘जब यह पांच साल का था, तब मैंने अपने पति को खो दिया।’’ बुमराह ने कहा, ‘‘उसके बाद हम कुछ खरीदने की स्थिति में नहीं थे। मेरे पास एक जोड़ी जूते थे। मेरे पास एक जोड़ी टी-शर्ट हुआ करता था। मैं उसे हर दिन धोता था और बार-बार इस्तेमाल करता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बचपन में आप ऐसी कहानियां सुनते है कि कुछ लोग आते हैं और आपके खेल से प्रभावित होते हैं और आपका चयन हो जाता है। लेकिन मेरे साथ यह वास्तव में हुआ है।’’ 

इसे भी पढ़ें: कोहली और बुमराह का जलवा बरकरार, आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर

बुमराह ने पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में 2013 में अपनी पहचान बनायी और छह साल के अंदर वह एकदिवसीय में दुनिया के शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज बन गये।  दलजीत ने कहा, ‘‘ पहली बार जब मैंने टीवी पर उसे आईपीएल मैच में देखा, तो मैं खुद को रोने से रोक नहीं पायी। इसने मुझे आर्थिक और शारीरिक रूप से भी संघर्ष करते देखा है।’’ इलाज के लिये इंग्लैंड पहुंचे गुजरात के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ये कठिन समय आपको मजबूत बनाते हैं क्योंकि आपने पहले संघर्षपूर्ण दिन देखे हैं।’

 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar