Bundesliga में यूनियन बर्लिन बनाम ऑग्सबर्ग मुकाबला ड्रॉ, दर्शकों के विरोध से रुका खेल

By Ankit Jaiswal | Jan 16, 2026

जर्मनी की शीर्ष फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में गुरुवार को यूनियन बर्लिन और ऑग्सबर्ग के बीच मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ है। यह मुकाबला न सिर्फ आखिरी पलों में आए गोल के कारण चर्चा में रहा, बल्कि दर्शकों के विरोध प्रदर्शन के चलते खेल को कुछ देर के लिए रोकना भी पड़ा।


बता दें कि मुकाबले की शुरुआत से ही ऑग्सबर्ग ने आक्रामक रुख अपनाया था। पहले हाफ के अंत से ठीक पहले एलेक्सिस क्लॉड-मॉरिस ने दूर से शानदार शॉट लगाकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई थी। मौजूद जानकारी के अनुसार, दूसरे हाफ में भी उन्होंने एक और लंबी दूरी का प्रयास किया, जो पोस्ट से टकराकर बाहर चला गया और ऑग्सबर्ग की बढ़त दोगुनी होने से रह गई।


यूनियन बर्लिन की मुश्किलें उस समय और बढ़ गईं जब 89वें मिनट में डिफेंडर डेरिक कोहन को एक हवाई गेंद के लिए चुनौती के दौरान प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के कंधे पर पैर लगने के कारण रेड कार्ड दिखा दिया गया। ऐसा लगने लगा था कि 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही यूनियन की वापसी की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं।


हालांकि, स्टॉपेज टाइम में मैरिन ल्युबिचिच ने हालात पलट दिए। ऑग्सबर्ग की डिफेंस गेंद को सही तरीके से क्लियर नहीं कर सकी और ल्युबिचिच ने अपने पैर के बाहरी हिस्से से गेंद को जाल में डालते हुए स्कोर बराबर कर दिया। इस गोल ने यूनियन को आखिरी क्षणों में एक अहम अंक दिला दिया।


गौरतलब है कि मैच का पहला हाफ दर्शकों के विरोध के कारण बाधित हुआ था। 32वें मिनट में, जब गेंद ऑग्सबर्ग के गोल के पीछे गई, तभी स्टैंड से खिलौने की गेंदें और अन्य वस्तुएं मैदान पर फेंकी जाने लगीं। इसके चलते खिलाड़ियों, सब्स्टीट्यूट्स और स्टाफ को मिलकर मैदान साफ करना पड़ा और खेल करीब पांच मिनट तक रुका रहा।


मौजूद जानकारी के अनुसार, यह विरोध बुंडेसलीगा में गुरुवार को मैच कराए जाने के फैसले के खिलाफ था। दर्शकों ने बैनर दिखाकर मांग की कि ज़्यादातर मुकाबले पारंपरिक शनिवार दोपहर के स्लॉट में ही कराए जाएं। जर्मनी में 18 टीमों और 34 मैचों के सीजन के बावजूद, मिडवीक मुकाबले अपेक्षाकृत कम होते हैं।


बताया जा रहा है कि गुरुवार को मैच कराने का फैसला नए टीवी प्रसारण अनुबंध के तहत लिया गया है, जिसमें हर राउंड में अलग-अलग समय पर किक-ऑफ अनिवार्य किया गया है। यही कारण है कि इस सप्ताह मंगलवार और बुधवार को भी अलग-अलग समय पर मुकाबले खेले गए हैं, जिससे शेड्यूल को लेकर बहस तेज हुई है।

प्रमुख खबरें

India Open 2026: दिल्ली की हवा पर विदेशी खिलाड़ियों की चिंता, आयोजन व्यवस्था पर उठे सवाल

Australian Open 2026 से पहले रोजर फेडरर की मेलबर्न वापसी, प्रैक्टिस सेशन ने बढ़ाया रोमांच

India Open 2026 में अव्यवस्थाओं पर BWF का बयान, विश्व चैम्पियनशिप को लेकर जताया भरोसा

WPL 2026: आरसीबी बनाम गुजरात जायंट्स मुकाबले में दिखेगा शीर्ष टीमों का टकराव